* यौन-स्वास्थ्य पुरुषों के स्वास्थ्य से सम्बन्धित एक अत्यन्त ही महत्वपूर्ण पक्ष है.
* यौन-स्वास्थ्य से सम्बन्धित समस्याओं की वजह से पुरुषों को विभिन्न परेशानियों से जूझना पड़ता है.
* यौन-स्वास्थ्य अच्छा नहीं होने पर पुरुषों के अंतरंग सम्बन्धों पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
* यौन-स्वास्थ्य अच्छा नहीं होने पर पुरुषों का आत्म-सम्मान बुरी तरह प्रभावित होता है.
यौन-स्वास्थ्य पुरुषों के स्वास्थ्य से सम्बन्धित एक अत्यन्त ही महत्वपूर्ण पक्ष है. यौन-स्वास्थ्य से सम्बन्धित समस्याओं की वजह से पुरुषों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से पुरुष अवसाद ग्रस्त हो जाता है.
* एक भ्रांत धारणा यह भी है कि पुरुष स्वास्थ्य के मानले में अपने-आपको अजेय मानते हैं.
* विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां भी उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर बनाती है.
* कई प्रकार के जोखिमों का सामना करना भी उनकी नियति में शुमार होता है.
* जोखिमों का खामियाजा उन्हें शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूपों में भुगतना पड़ता है.
एक भ्रांत धारणा यह भी है कि पुरुष स्वास्थ्य के मानले में अपने-आपको अजेय मानते हैं बावजूद इसके कि कार्यस्थल पर काम के तनाव और घर की कई प्रकार की जिम्मेदारियों की वजह से उन्हें कई प्रकार के जोखिमों का सामना करना भी उनकी नियति में शुमार होता है और कतिपय कारणों से वह इसे नजरअंदाज भी करते रहते हैं जिसका खामियाजा उन्हें शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूपों में भुगतना पड़ता है जिसके कारण उनका दाम्पत्य जीवन भी बहुत हद तक प्रभावित होता है और तब-तक बहुत देर हो चुकी होती है तथा धीरे-धीरे उन्हें कई प्रकार की यौन-समस्याओं का शिकार हो जाना पड़ता है.
* पुरुष अपने यौन स्वास्थ्य की उपेक्षा तब-तक करते हैं, जब-तक उनकी सहन-शक्ति जवाब नहीं देती.
* तब जाकर वह उसके निदान की दिशा में अग्रसर होते हैं.
* तब-तक उनके निदान का दायरा भी बहुत ही व्यापक हो जाता है.
* यौन-स्वास्थ्य से सम्बन्धित समस्याएं पुरुषों को बहुत ही बुरी तरह प्रभावित करती है.
पुरुष अपने स्वास्थ्य, खासकर अपने यौन स्वास्थ्य की उपेक्षा तब-तक करने की कोशिश करते हैं, जब-तक उन्हें पूर्णरूपेण यह अहसास नहीं हो जाता है कि उनकी सहन-शक्ति अब उनके वश में नहीं रही और तब जाकर वह उसके निदान की दिशा में अग्रसर होते हैं और तब-तक बहुत देर हो चुकी होती है और उनके निदान का दायरा भी बहुत ही व्यापक हो जाता है.
यौन-स्वास्थ्य खराब होने की वजह से पुरुषों को शीघ्र वीर्य-स्खलन, लैंगिक-स्तम्भन और कामेच्छा की कमी के साथ ही उनकी प्रजनन क्षमता पर भी उसका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है जिससे उनका अंतरंग प्रेम और आत्मसम्मान भी बहुत ही बुरी तरह प्रभावित होता है.
* शीघ्र वीर्य-स्खलन पुरुषों में एक ऐसी समस्या है जिसकी वजह से दाम्पत्य जीवन बहुत ही बुरी तरह प्रभावित होता है.
* लैंगिक-स्तम्भन भी पुरुषों में एक अत्यन्त ही जटिल समस्या है जो पुरुषों को अपने साथी से आपसी दूरियां बढ़ा देता है.
* काम-किया के प्रति अनिच्छा भी प्रेमी-युगल के बीच एक अन्तहीन दरार पैदा कर अवसाद ग्रस्त कर देती है.
* यौन-स्वास्थ्य खराब होने की वजह से प्रजनन क्षमता भी काफी हद तक प्रभावित होती है जो दंपति के बीच खाई पैदा कर देती है.
यौन-स्वास्थ्य से सम्बन्धित ऐसी समस्याएं पुरुषों को बहुत ही बुरी तरह प्रभावित करती है और स्त्री-पुरुष के आपसी सम्बन्धों को कलुषित कर उनके पारिवारिक जीवन को तहस-नहस कर उन्हे अत्यन्त ही नारकीय जीवन जीने पर मजबूर कर देती है.
हालांकि, बहुतेरे ऐसे कारण हैं जो पुरुषों को ऐसी अवस्था में लाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
जिनमें चिन्ता, थकान, अवसाद, उच्चरक्तचाप, मधुमेह, शारीरिक संक्रमण, विभिन्न प्रकार की दवाइयों के साइड इफेक्ट, हड्डियों की कमजोरी, पर्याप्त मात्रा में वीर्य का अनुत्पादन, नसों की कमजोरी, खून की कमी आदि कई ऐसी बीमारियां भी पुरुषों को ऐसी स्थिति में लाने में सहायक सिद्ध होती हैं.
* यह आपकी सोंच से परे है कि आपके साथ भी ऐसा हो सकता है.
* अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ है तो अपने यौन-स्वास्थ्य को लेकर सचेत हो जाएं.
* किसी यौन-रोग विशेषज्ञ से खुलकर अपनी समस्याओं को बताएं.
* वहआपके यौन-स्वास्थ्य की समस्याओं में सुधार लाने हेतु आपका बेहतरीन मार्गदर्शन कर सकते हैं
आप कभी सोंच भी नहीं सकते हैं कि आपके साथ भी ऐसा हो सकता है और ईश्वर न करें कि आपके साथ भी ऐसा हो परन्तु अगर आपके साथ ऐसा ही कुछ है तो अविलम्ब अपने यौन-स्वास्थ्य को लेकर सचेत हो जाएं और किसी यौन-रोग विशेषज्ञ से निःसंकोच होकर बात करें तथा उनसे खुलकर अपनी समस्याओं को बताएं ताकि वह आपकी समस्याओं से आपको निजात दिलाने में सहायक सिद्ध हो सकें और आप अपनी जिन्दगी को भरपूर आनन्द के साथ जी सकें क्योंकि यह मनुष्य जीवन बड़े ही भाग्य से मिलता है इसलिए अपने इस भाग्य पर गर्व करें और आप अपने मनुष्य जीवन को सार्थक करें.
यौन-रोग विशेषज्ञ आपको आपके यौन-रोगों से सुरक्षित रहने और आपके यौन-स्वास्थ्य की समस्याओं में सुधार लाने हेतु आपका बेहतरीन मार्गदर्शन कर सकते हैं जिससे आपकी जीवन-शैली काफी हद तक सुधर सकती है और आपका यौन-स्वास्थ्य भी बेहतर हो सकता है तथा आप खुलकर अपने यौन-संबंधों का भरपूर आनन्द प्राप्त कर सकते हैं.
𝐅𝐨𝐫 𝐂𝐨𝐧𝐬𝐮𝐥𝐭𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧:
📱 𝐂𝐚𝐥𝐥 𝐔𝐬: +𝟗𝟏 𝟗𝟕𝟖𝟏𝟎𝟕𝟖𝟐𝟏𝟎
𝐕𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐖𝐞𝐛𝐬𝐢𝐭𝐞:
Comments
Post a Comment