यदि आप अपने सेक्स जीवन से सन्तुष्ट नहीं हैं तो आप कुछ कारगर उपाय कर उसे बेहतरीन बना सकते हैं.
जैसे-आपकी सोंच सेक्स के बारे में क्या है? इस विषय पर अपने साथी से खुलकर बात करना एक अच्छी पहल हो सकती है. आपकी चाहे जो भी परेशानी हो, उस पर अपने साथी को विश्वास में लेते हुए बहुत ही स्पष्ट रूप से बगैर किसी भी झिझक के बात करें और उन्हें अपनी पसन्द या नापसन्द के साथ ही अपनी समस्याओं के बारे में भी बताएं.
* आपसी सेक्स जीवन के बारे में बात करना आवश्यक क्यों है?
* किसी भी सफल रिश्ते के लिए आपसी बात-चीत जरूरी होती है.
* क्योंकि इससे आपको आपसी भावनाओं को साझा करने में आसानी होती है.
* इससे समस्याओं से एक साथ निपटने की स्थिति आसान हो जाती है.
* इससे आपका यौन जीवन खुशहाल होगा, तब जबकि आप किसी समस्या से परेशान हों.
सेक्स जीवन :-
यदि आप अपने सेक्स जीवन में चल रही समस्याओं पर बात कर सकेंगे तो आपको अपनी समस्याओं को दबाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
समस्यायों को छिपाने से परेशानियां बढ़ जाती हैं और आपसी रिश्तों में भी दूरियां बढ़ जाती हैं.
यदि आप अपने साथी की तुलना में कम सेक्स चाहते हैं और आप इस विषय पर उनसे बात नहीं करते हैं तो आपके साथी के मन में यह भ्रांत धारणा घर कर जाती है कि आपका उनके प्रति आकर्षण कम हो गया है या आपका किसी अन्य के साथ प्यार पनप गया है, जिसके कारण आपके सेक्स जीवन में एक निराशाजनक स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जो दाम्पत्य जीवन के लिए सही नहीं है.
सम्भव है कि आप रोजमर्रा के काम-काज को लेकर तनावग्रस्त हों या अपनी उम्र बढ़ने के साथ ही आपमें शारीरिक परिवर्तन हो रहे हों. और अगर ऐसी स्थिति हो तो यह अत्यन्त आवश्यक है कि आप इस संबंध में आपने साथी से बात करें तभी तो आपका साथी आपके सच से रूबरू होगा और आप दोनों मिलकर इन परेशानियों से निजात पाने के लिये उसपर कोई सार्थक प्रयास कर पाएंगे.
सेक्स जीवन से सम्बन्धित विषयों पर अपने साथी से कब और कैसे बात करें :-
* सेक्स जीवन के बारे में खुलकर बात करना आज भी बहुत मुश्किल है.
* इसके लिए सही मौके की तलाश करना एक बेहतरीन विकल्प है.
* यदि आप अपने यौन जीवन को लेकर परेशान हैं तो अपने साथी से इसकी चर्चा अवश्य करें.
* सेक्स जीवन एक भावनात्मक विषय है और और उस पर अपने साथी से चर्चा एकान्त में ही करें.
अपने साथी की भावनाओं को लेकर संवेदनशील रहें :-
* इस संबंध में बात शुरू करने के बाद अपने साथी को थोड़ा समय दें.
* सम्भव है यह आपके साथी के लिए एक झटके की तरह साबित हो.
* आप ईमानदारी से इसका समाधान ढूंढे जो आप दोनों के लिए सही रहेगा.
* इस दिशा में सेक्सुअल थेरपी आपके लिए बेहतरीन उपाय है.
सेक्सुअल थेरेपिस्ट उन समस्याओं के निदान में आपकी मदद कर सकते हैं जिसका सामना करना आपके लिए मुश्किल लग रहा हो परन्तु वह आपके यौन जीवन को सुधारने में मददगार सिद्ध हो सकता है.
सेक्स से पहले अपने साथी को विश्वास में लें :-
* बावजूद इसके कि आप वर्षों से अपने पार्ट्नर के साथ क्यों न रह रहे हों, इस बारे में खुलकर बात अवश्य करें.
* सेक्स जीवन को खुशनुमा बनाए रखने के लिए अपने जोश को बरकरार रखें.
* अपने साथ-ही-साथ अपने साथी के जोश को भी बरकरार रखने की दिशा में प्रयत्नशील रहें.
* सेक्स जीवन को एक अच्छी स्थिति में जीने के लिए अच्छे सेक्सोलॉजिस्ट के भी संपर्क में रहें.
एक बेहतरीन सेक्स थेरेपिस्ट आपकी सेक्स जीवन से सम्बन्धित समस्याओं के निवारण में आपका सहायक सिद्ध होता है और आपके सेक्स जीवन को खुशनुमा माहौल प्रदान करता है.
इस संबंध में प्रमाणित डॉक्टरों द्वारा सत्यापित दवाओं का भी उपयोग कर आप अपने सेक्स जीवन को खुशहाल बना सकते हैं.
बहुत से पुरुषों को अपने प्राइवेट पार्ट और प्राइवेट समस्याओं के बारे में डॉक्टर से बात करना शर्मिंदगी लगता है लेकिन आप अकेले नहीं है आज के समय में कई पुरुष हैं जो सेक्स समस्याओं पर खुलकर डॉक्टर्स से बात करते हैं। ऐसी समस्याओं में चुप रहना बाद में किसी बड़ी समस्या से गुजरना और भी परेशानी भरा हो सकता है। इसलिए अपनी समस्या का इलाज पाने के लिए आपको बस इन दिए गए 919310123344 / +919357738797 / +919781078210 इन नंबरों पर कॉल कर करना हैं। ताकि हम हमारे गुप्त रोग विशेषज्ञ के साथ आपकी अपॉइंटमेंट बुक करवा सकें। https://www.draroras.com/
Comments
Post a Comment